बदायूं, फरवरी 21 -- एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स वीक के अंतर्गत हुई डांस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ डायरेक्टर सुधांशु गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओ में जीतने वाले को पुरस्कार मिलता है और हारने वाले को सीखने का मौका मिलता है। वहीं स्कूली मंच पर सहभागिता से आत्मविश्वास बढ़ता है। डांस में 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता प्रधानाचार्य विमल सिंह और पिंकी सक्सेना मृणाली के निर्देशन में संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...