सहारनपुर, नवम्बर 22 -- सोशल मीडिया पर एक फोन की बातचीत के एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। वीडियो में एक डांस गर्ल से फोन पर बातचीत सुनाई दे रही है और सामने वाला युवक उसको सरकारी आवास पर बुलाने की बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह जिले के एक थानेदार का वीडियो है। वीडियो में व्यक्ति बार-बार युवती को रात में कमरे पर आने के लिए कह रहा है और काले शीशे वाली गाड़ी से ले जाने की बात भी कर रहा है। दूसरी ओर संबंधित थानेदार ने पूरे वीडियो को फेक बताते हुए खुद को फंसाने की साजिश बताया है। उनका कहना है कि थाना स्टाफ में शामिल रहे एक हेड कांस्टेबल को कार्रवाई के चलते लाइन हाजिर कराया गया था, जो अब अन्य थाने में तैनात है। आरोप है कि उसी ने बदला लेने के लिए यह वीडियो तैयार किया है। थानेदार ने वरिष्ठ अफसरों को पूरे प्रकरण की ...