प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बहन के घर से बारात में अमेठी गए कोहंडौर के युवक की डांस के दौरान डीजे की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। कोहंडौर थाना क्षेत्र के ठकठैया निवासी26 वर्षीय अशोक कुमार की बहन की शादी अमेठी इलाके में हुई है। वह गुरुवार को बहन के घर से करीब में ही गई एक बारात में शामिल हुआ। रात को डांस के दौरान अचानक डीजे की चपेट में आ गया। बारात में मौजूद लोग उसे करीब मेडिकल कॉलेज ले आए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंचे और शव देखते ही चित्कार करने लगे। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शाम को शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...