उन्नाव, दिसम्बर 2 -- चकलवंशी। बारात में डीजे की धुनें, दोस्तों संग धूमधड़ाका और बीच डांस फ्लोर पर अचानक धड़ाम! दूल्हे के भाई की कमर से तमंचा गिरते ही माहौल बदल गया। सोमवार रात आसीवन थाना क्षेत्र के महोलिया गांव में यह नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। गांव निवासी राम खेलावन की बेटी की बारात फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के कठिगरा गांव से आई थी। द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था और बाराती पूरी मस्ती में डांस कर रहे थे, तभी दूल्हे का भाई अनमोल भी दोस्तों संग थिरक रहा था कि उसकी कमर में छुपा तमंचा जमीन पर आ गिरा। अनमोल ने बिना परवाह किए उसे उठाया और फिर कमर में खोंस लिया। लेकिन इसी बीच किसी ने यह पूरा वाकया मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सीधा पुलिस को भेज दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, युवक को तमंचा के साथ थाने ले गई। थाना प्रभारी अखिलेश ...