बाराबंकी, जून 3 -- सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कुतुलूपुर गांव में शादी समारोह के दौरान कुआं पूजन कार्यक्रम में डीजे पर डांस कर रही महिलाओं और युवतियों का वीडियो बनाए जाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान पथराव भी हुआ। इसमें महिलाओं समेत करीब 12 लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मोहम्मदपुर खाला थाना के कुतलूपुर गांव के शीतल कोरी के बेटे अजय की शादी थी। रविवार शाम बारात विदाई से पहले गांव के बाहर कुआं पूजन का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान महिलाएं, युवतियां डांस कर रही थीं। शीतल कोरी ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक कुछ साथियों के साथ डांस का वीडियो बनाया। महिलाओं के मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया। हालांकि...