पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- बीसलपुर। महिलाओं के डांस करने का विरोध करने पर विवाहिता को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला दुबे निवासी शिवम पुत्र सर्वेश कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी बहन की शादी 30 नवंबर को पुवायां से हुई थी। वह अपनी बहन को विदा कराकर अपने घर चार दिसंबर को लाया था। पांच दिसंबर को सांय छह बजे घर की महिलाएं व घर के रिश्तेदार साउंड पर डांस कर रहे थे। तभी पड़ोस का सौरभ व उसके पिता शराब के नशे में आए और महिलाओं के साथ डांस करने लगे तब हाथ पकड़कर डांस करने लगे जब विरोध किया तो उसकी मां उसके भाई व बहन को धारदार हथियार से हमला किया। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सौरभ, भगवानदास व राजन के खिल...