बस्ती, मई 13 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के तुसायल गांव में सिद्धार्थनगर के पथरा थानाक्षेत्र के करही बगही गांव से बारात आई थी। द्वारपूजा के समय डीजे पर बज रहे गाने पर डांस हो रहा है। इसी दौरान बारातियों के बीच गांव के कुछ युवक भी थिरकने लगे। गांव के युवकों को अपने बीच देखकर बारातियों ने नाराजगी जताते हुए मना किया। परंतु युवकों की ओर से बात नहीं मानने पर बारातियों ने डीजे बंद करा दिया। डीजे बंद कराने पर गांव के युवकों व बारातियों के बीच पहले कहासुनी हुई। बाद में विवाद इस कदर बढ़ा कि हाथापाई होने लगी और बारातियों को पीट दिया गया। बारातियों ने मामला बिगड़ता देख 112 डायल पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर 112 डायल पुलिस व चौकी प्रभारी असनहरा जयविंद यादव पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाकर विवाह संपन्न कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...