मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मछही गांव में सोमवार की रात बारात में डांस करने को लेकर बाराती और सराती आपस में उलझ गए। बात मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायल सराती पक्ष के बिक्कू कुमार को रेफरल अस्पताल सकरा में इलाज कराया गया, जबकि कई अन्य का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। मारपीट की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया। बारात समस्तीपुर के बंगरा से आई थी। इस मामले में किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...