मथुरा, दिसम्बर 11 -- थाना छाता के अंतर्गत गांव पसौली में आई बारात में नाचने को लेकर बराती आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते दोनों में जमकर लाठी-डंडे, लात घूंसे चलने लगे। इससे कई लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए मामले को शांत करा घायलों को उपचार के लिये भिजवाया। गांव पसौली में फरह के गांव शाहपुर से गत दिन बारात आ गयी। लडकी पक्ष ने बरातियों का स्वागत सत्कार किया। नाश्ता के बाद बरात चढ़ने लगी। बैंड की धुन पर बराती युवक डांस करने लगे। नाचने के दौरान युवकों में मारपीट किसी बात को लेकर कहासुनी, धक्का मुक्की के साथ ही मारपीट हो गयी। इससे बरात में अफरा तफरी मच गयी। लोगों ने दोनों पक्षों को जैसे-तैसे अलग करने का प्रयास किया। इस दौरान बराती मोने के सिर में चोट लग गयी तो कई अन्य भी घायल हो गये। सूचना पर पहहुंची पुलिस ने ...