संवाददाता, मई 5 -- यूपी के बदायूं में लोगों को रुला देने वाली एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां सात फेरों के सपने आंखों में संजोए एक बेटी की ज़िंदगी उस वक्त थम गई, जब डोली की जगह उसकी अर्थी उठी। नूरपुर पिनौनी गांव में शादी की खुशियों के बीच उस समय मातम पसर गया, जब हल्दी की रस्म के दौरान डांस कर रही दुल्हन दीक्षा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह वॉशरूम गई, लेकिन कुछ ही मिनटों में गिर पड़ी और मौके पर ही हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। आज मुरादाबाद से उसकी बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही मौत ने जीवन की सारी तैयारियों को छीन लिया। सजनी से शव तक का यह सफर पूरे गांव को हिला गया। घर में चीख-पुकार मच गई, हर आंख नम है और हर दिल में सन्नाटा पसरा हुआ है। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव का है। यहां के रहने वाले दिनेश पाल सिंह के घर में बे...