संवाददाता, फरवरी 19 -- Chaos in Marriage: यूपी के फिरोजाबाद की एक शादी में सात फेरों से पहले जमकर बवाल हो गया। शादी के मेहमान डांस करते-करते एक-दूसरे से जमकर मारपीट करने लगे। कुर्सियां चला-चलाकर एक-दूसरे को मारने लगे। देखते ही देखते शादी का समारोह युद्ध का मैदान बन गया। इस युद्ध में जीत-हार का फैसला तो नहीं हो पाया लेकिन घरातियों और बारातियों के लिए समारोह का मजा किरकिरा जरूर हो गया। दूल्‍हा और दुल्‍हन के साथ उनके परिवारीजन भी देर तक आशंकाओं से घिरे रहे। मामला फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड का है। यहां एक मैरिज हॉल में शादी का समारोह चल रहा था। शादी की खुशियों के बीच लोग डांस कर रहे थे। इसी बीच दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में शामिल लोगों और आसपास मौजूद मेह...