बागपत, सितम्बर 15 -- कस्बे की एक डांस एकेडमी में दो अज्ञात युवक विज्ञापन कार्य का झांसा देकर घुसे। चकमा देकर नकदी, लैपटॉप, कैमरों की डीवीआर व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सांकरौद गांव का युवक विपिन कस्बे में बाजार चौकी चौराहे के पास डांस एकेडमी चलाता है। उसने बताया कि उसके पास दो युवक आए और एकेडमी का विज्ञापन कराने आदि का झांसा देकर बातों में उलझा लिया। इस बीच मौके का फायदा उठाकर वे दस हजार रुपये नकद, दो लैपटॉप, स्टाम्प, करीब सौ एडमिशन फार्म और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर चोरी कर ले गए। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर चोरी गए सामान की बरामदगी की जा...