लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- महिला डांसर पर नोट लुटाने के आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए डीपीआरओ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। एक कार्यक्रम के दौरान सचिव का नोट उड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि ईसानगर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी प्रभात कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक महिला डांसर पर नोट लुटाते दिख रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसमें उन्होंने बताया कि वह 14 अप्रैल को दुर्गापुर पड़री गांव में आयोजित तिलकोत्सव समारोह में उन्हें आमंत्रित किया गया था। उसी दिन का वीडियो है। इस ग्राम पंचायत वह कभी तैनात नहीं रहे हैं। द्वैषभावनावश यह वीडियो वायरल किया गया है...