संवाददाता, मार्च 9 -- शादी में डांसर के साथ डांस करने के विवाद में शुक्रवार रात घरातियों और बरातियों में मारपीट हो गई। इस घटना में दूल्हे के ममेरे भाई की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शनिवार को सिकन्दरपुर बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया। पुलिस के काफी प्रयास के बाद जाम समाप्त हो सका। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजहीं के रहने वाले शुलभ राजभर के बेटे रोहित की बरात शुक्रवार की शाम सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव के श्रीभगवान के यहां आई थी। जनवासे से बराती बैंड बाजा और डीजे की धुन पर थिरकते हुए लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची। द्वारपूजा के बाद जयमाल का कार्यक्रम ...