धनबाद, मार्च 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अनुभूति एक एहसास ऑल इंडिया सांस्कृतिक कंपीटीशन एंड फेस्टिवल का आयोजन शनिवार को हुआ। डांस, सिंगिंग इंस्ट्रूमेंट्स एंड ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मिली दत्ता, पूर्विता रमैया, कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा, काला हीरा के डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद, एआईटीसी उपाध्यक्ष वशिष्ठ सिन्हा, संतोष रजक, सारसी चंद्रा एवं आकाश सिंह ने किया। अर्पिता मंडल, प्रियांशी दत्ता, आकृति राणा, काया दत्ता, राजश्री अश, साक्षी कुमारी, निहारिका कुमारी, दिशा बनर्जी, आद्रीती हालदर, निधि पॉल, अनुष्का गोयल, कौशिक धर, दीपक कुमार, सीताराम मुर्मू, राम चक्रवर्ती, उर्मी कुमारी, कोमल कुमारी,अनादरिका बीरानी, अनुष्का कुमारी, शाश्वती कुमारी, शिखा दे, तूलिका नारायण, सौरभ प्रसाद, प्राण...