दुमका, जून 23 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। आजकल चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ चूका है की शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला स्थान विद्यालय मे भी हाथ साफ करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।बता दें की रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत 2 उच्च विद्यालय डांडो केंदो मे अज्ञात चोरो द्वारा रविवार रात आईसीटी कक्षा सहित स्मार्टक्लास के सभी उपकरण की चोरी कर ली गई है। आंकड़ों के मुताबिक आईसीटी कक्षा मे मास्टर कंप्यूटर सहित कुल 11 कंप्यूटर, 11 सीपीयु,11 कीबोर्ड, 11 माउस,सर्वर, युपीएस, छः बैटरी, प्रोजेक्टर के आलावा नीति आयोग द्वारा प्राप्त स्मार्टक्लास से एक प्रोजेक्टर,साउंड सिस्टम-1, बैटरी-3,युपीएस, एक कीबोर्ड, एक माउस और मिलेनियम कम्पनी द्वारा प्रदत्त स्मार्टक्लास से एक प्रोजेक्टर,साउंड सिस्टम , 3-बेटरी, मॉनिटर-1, 1 कीबोर्ड, 1 माउस की चोरी हुई है जिसकी अनुमानित क़ीमत करीब 4 लाख से ऊपर की ...