नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- मौसम में बदलाव के साथ-साथ त्योहारों के आने की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। गणपति बप्पा को अभी विदा किए कुछ ही दिन हुए हैं कि दुर्गा मां के स्वागत का समय आ गया है। नवरात्र बस दस्तक देने ही वाला है। अब पूरे नौ-दस दिन गरबा और डांडिया की धूम रहेगी। तो इस बार नवरात्र के लिए आपकी क्या तैयारी है? असल में यह इतना जोशीला और रंगीला पर्व है कि आकर्षक परिधानों के बिना पूरा हो ही नहीं सकता है। पूरे नौ दिन तक दोस्तों और परिवार के संग गरबा खेलने, पंडाल दर्शन करने जाने या फिर मेले की मौज-मस्ती के बीच फैशन को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। वैसे तो आपने भी अपना नवरात्र स्पेशल वाॅर्डरोब तैयार कर लिया होगा, लेकिन अपने कपड़ों को लेकर अगर अभी भी कुछ दुविधा है, तो ये लेटेस्ट फैशन टिप्स आपके बहुत काम आएंगे :चुनें चटक रंग नवरात्र का त...