चतरा, अक्टूबर 4 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। प्रखंड के इचाक खुर्द में बच्चों द्वारा नवरात्र में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया है। यह नृत्य प्रतिदिन संध्या आरती के बाद रात 11 तक चलती रही है। इसमें 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे एवं बचिया शामिल हुई। इस कार्यक्रम में बच्चों के आकर्षक और मनोहर प्रस्तुति को देखते हुए पूजा कमिटी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो दर्जन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही ट्रेनर राजकुमार दांगी, गणेश दांगी, शिव कुमार दांगी और ललीता कुमारी और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...