अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर स्थित आचार्य नरेंद्र देव महिला एवं अहिल्याबाई होल्कर महिला छात्रावास में धूमधाम से डांडिया आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न पारंपरिक गीतों पर छात्राएं जमकर थिरकीं। इस मौके पर कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मां दुर्गा का पूजन अर्चन किया और डांडिया का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्राओं को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शारदीय नवरात्र के पर्व में मातृशक्ति की आराधना हमारी पुरातन संस्कृति की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि सभी आत्मनिर्भर होकर समृद्ध भारत का निर्माण करें। इस दौरान कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, डॉ. महिमा चौरसिया, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. प्रतिभा सिंह, साधन...