लखीसराय, सितम्बर 27 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। गुरुवार और उसके पहले शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में आयोजित डांडिया नृत्य के प्रतिभागियों को बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार, उप सभापति बालेश्वर सिंह ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार वार्ड पार्षद आदि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूनम कुमारी की अगुवाई में आयोजित इस नृत्य प्रतियोगिता में उनकी शिष्या संध्या राज और खुशी कुमारी को वेस्ट डांसर के खिताब से पुरस्कृत किया गया। रामभक्त अमन और अन्य के अनुसार कुल 65 प्रतिभागियों ने डांडिया उत्सव बिहार लोक नृत्य में भाग लिया था और सभी को प्रशस्ति पत्र व एक पौधा दिया गया। अध्यक्ष बालेश्वर सिंह तथा सचिव सोनू सिंह ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर युवक युवतियों तथा अन्य लोगों की भीड़ थी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...