मेरठ, सितम्बर 21 -- मेरठ। बिजली बंबा बाईपास स्थित होटल कांग्वे में रोटरी क्लब मेरठ विराट की ओर से डांडिया नाइट का आयोजन किया। शुक्रवार देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने खून आनंद उठाया। मंच पर प्रतिभागियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि दीवान पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एके दुबे और नूपुर दुबे रहे। इस दौरान टीचर्स डे सेलिब्रेशन भी किया। शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने पर प्रिंसिपल एसके दुबे, ऋतु रस्तोगी, सिल्की गुप्ता, स्वाति गर्ग और छवि गुप्ता को सम्मानित किया। अध्यक्षता भरत राम अग्रवाल ने की। संचालन और आयोजन चेयरपर्सन प्राची गुप्ता ने किया। राजूल अग्रवाल, सिमरन गोयल, सोनिया सिंघल, शिवांगी जिंदल, पारुल मित्तल, तनु अग्रवाल, रागिनी गर्ग, शैली सिंघल, सौम्या अग्रवाल आदि मौजूद रह...