हापुड़, अक्टूबर 14 -- लायंस क्लब द्वारा रविवार की रात मनोहर हैरीटेज में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाडिया नाइट में गायक अलीशा अरोड़ा द्वारा गाए गए गीतों पर लोगों ने जमकर डांडिया खेला। इस दौरान लक्की ड्रा के छह विजेताओं को चांदी के 10, 20 और 50 ग्राम के सिक्के उपहार में दिए गए। डीएम अभिषेक पांडेय, एचपीडीए उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड, ब्रिगेडियर अजय गर्ग, एडीएम संदीप कुमार, एएसपी विनीत भटनागर और संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। जिससे कि लोग अपनी संस्कृति के बारे में जान सकें। उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक संख्या में सहयोग से कमरों का निर्माण कराया जाए। इस पर क्लब से जुड़े संजय कृप...