वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आपके पास रविवार को देवी आराधना के साथ आनंदित होने का दोहरा अवसर है। यह मौका आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान उपलब्ध करा रहा है। बरेका परिसर स्थित इंटर कॉलेज में शाम छह बजे से प्राकृतिक वातावरण में 'डांडिया नाइट में चकाचौंध से भरपूर रंगबिरंगे प्रकाश पारंपरिक और आधुनिक गीत संगीत की धारा प्रवाहित होगी। यह आप को थिरकने के लिए प्रेरित करेगा। भरपूर मनोरंजन के लिए डीजे मोनिका की खास मौजूदगी रहेगी। साथ ही लाइव बैंड, लाइव सिंगिंग की रंगारंग प्रस्तुतियां भी आप को रोमांचित करेंगी। 'डांडिया नाइट में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल भी मन को लुभाएंगे। इन खेलों में भागीदार बनकर आप कई तरह के आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्य प्रकाश कौर और विशिष्ट अ...