धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, वरीय संवाददाता कलवार वैश्य जागृति मंच नारी शक्ति की ओर से रविवार को बैंक मोड़ स्थित होटल में डांडिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की पूजा से हुई। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चों ने माता से समाज और देश की शांति, सद्भाव, प्रगति, मानव कल्याण की प्रार्थना की। मंच के अध्यक्ष महेश चंद्र भगत, संरक्षक कृष्णमुरारी चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगाड़े संग ढोल बाजे, छो गाड़ा, ढोली रा.. आदि संगीत पर महिलाओं ने थिरकते हुए जमकर आनंद उठाया। इस अवसर पर अधिवक्ता, अंजना जायसवाल, जुली भगत, कंचन शरण, सरिता प्रसाद, निर्मला जायसवाल, आलोका चौधरी, विनीता साहा, अमृता भगत, मनोरमा जायसवाल, नूपुर जायसवाल, नमिता साहा, प्रीति जायसवाल, जयंती जायसवाल, हेमंती जायसवाल, मधु जायसवाल, रंजू देवी, अनुराधा जायसवाल, कि...