नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- फेस्टिव सीजन चल रहा है और जल्दी ही नवरात्रि के दिन भी आने वाले हैं। अब नवरात्रि हो और डांडिया नाइट्स सेलिब्रेशन ना हो तो सब अधूरा लगता है। हर साल की तरह इस बार भी डांडिया सेलिब्रेशन में सजधज कर रेडी होने का प्लान है। तो पहले से ही सोच कर रख लें कि कौन सा लुक ट्राई करेंगी। इस बार हीरोइनों के ये लुक्स को ट्राई कर रेडी हों। तो सब आपकी ओर ही मुड़कर देखेंगे।आलिया भट्ट का हैडबैंड स्टाइल लुक अगर आप बहुत सारा सजना-संवरना भी चाहती हैं लेकिन बिल्कुल हटके अंदाज में, तो आलिया भट्ट के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। मल्टीकलर लहंगा, जो कि आप सस्टेनेबल तरीके से खुद से ही तैयार करवा सकती हैं। और साथ में मिरर वर्क वाली चोली जरूर पहनें। साथ में इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आलिया भट्ट की तरह सिर पर स्कार्फ जरूर बांधें। ये लुक आपको पू...