मेरठ, सितम्बर 25 -- ये शाम रंगीन थी। रंगीन रोशनी के साथ संगीत के सुर ठिठक रहे थे। समय का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, डांडिया की मदहोशी चढ़ती गई। फिर ट्रैक चला मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी और खचाखच भरा साकेत स्पोर्ट्स क्लब झूम उठा। मस्ती और मदहोशी की इस जुगलबंदी के बीच मंच संभाला स्टार ऑफ द नाइट रेणुका पंवार ने। रेणुका की दमदार एंट्री का भीड़ ने तालियों से जोरदार स्वागत किया। 'राम राम मेरठ वालों' इसी ठेठ देसी अंदाज से रेणुका ने मेरठ वालों के बीच हाजिरी लगाई। बुधवार शाम हिन्दुस्तान उत्सव डांडिया नाइट इसी रंग में था। शुभारंभ एमएलसी अश्विनी, धर्मेंद्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, सीडीओ नूपुर गोयल, संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल सहित शहर के गणमान्य लोगों ने किया। एसएसपी डॉ.विपिन ताड़ा ने डांडिया नाइट्स में पहुंचे युवाओं ...