चतरा, सितम्बर 10 -- गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा पूजा महोत्सव के उपलक्ष में नौ दिनों तक चलने वाला डांडिया गरबा नृत्य को ले मंगलवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार दांगी ने किया। बैठक में डांडिया गरबा नृत्य को लेकर कमेटी का पुनर्गठन किया गया। गठित कमेटी में प्रेम राणा को अध्यक्ष, यदुनंदन पांडेय को सचिव, देवदीप पासवान को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस प्रकार निर्देशक में लक्ष्मण दांगी, कमलेश कुमार,अनिल कुमार, संतोष जय गुरुदेव, प्रकाश दांगी, वसंत दांगी, विजय दांगी सहित अन्य को रखा गया है।बताया गया की 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ डांडिया गरबा नृत्य की प्रस्तुति प्रत्येक शाम लगातार नौ दिनों तक किया जाएगा।जिसकी तैयारी समिति द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।

हिंद...