लखनऊ, अक्टूबर 1 -- नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश भर में बड़ी संख्या में गरबा-डांडिया कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में महिलाओं के साथ छेड़खानी व अन्य आपराधिक घटनाएं न हों इसके लिए उप्र राज्य महिला आयोग की ओर से सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पहचान छिपाकर इन कार्यक्रम में घुसने वाले शोहदों को जेल भेज जाएगा। वहीं सिर्फ वैध पहचान पत्र दिखाकर ही लोगों को प्रवेश दिया जाए। पुलिस की टीमें ऐसे स्थलों पर सक्रिय रहें। उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुचिता भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। संदिग्ध प्रवेश पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहचान छिपाकर ऐसे कार्यक्रम में प्रवेश करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा। गरबा-डांडिया कार...