गिरडीह, सितम्बर 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के पुराना पंचायत भवन में शारदीय नवरात्र के अवसर माहुरी वैश्य महिला समिति द्वारा डांडिया गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष संध्या गुप्ता इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही थी। जबकि माहुरी वैश्य महाडंल महिला समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रतिमा सेठ, समिति सदस्य अस्मीता सेठ और बेंगाबाद वैश्य मंडल के अध्यक्ष अजय राम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। शारदीय नवरात्र को महिलायें भक्ति भाव में डूबी हुई थी। महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डांडिया गरबा कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं और किशोरी घंटों तक भक्ति सागर डूबी रही और एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत पर डांस प्रस्तुत कर भक्ति का जलवा बिखेरा गया। भक्ति संगीत की धुनों पर महिलाएं एंव किशोरियों ने अलग अलग समुह बनाकर डांस प्रस्...