समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- वारिसनगर। सरकारी विद्यालय आदर्श प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर उर्दू के प्रांगण में विद्यालय के बच्चों के द्वारा "डांडिया के रंग महिला सशक्तिकरण के संग" नाटिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुरैया परवीन व विभाष कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विद्यालय के एचएम संजीत भारती ने कहा कि नवरात्र का यह पर्व हमें सदा सही रास्ते पर चलने की सीख देता है। इसमें परंपरा, संस्कृति और शिक्षा का सुंदर समन्वय देखने को मिलता है। शिक्षक विभाष सोनी ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल व उत्साह जरूरी है साथ ही जीवन में पर्व त्यौहार का समावेश इसी उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम का आकर्षण डांडिया नृत्य बना जो सभी का मनमोह लिया। विद्यालय के छात्र-छात्रा रोकसिंदा, मुस्कान, शिवानी, आंचल, अनुष्का, स...