बागपत, सितम्बर 28 -- दा चाणक्य पब्लिक स्कूल में नवरात्र पर डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा चार से कक्षा 6 तक के बच्चों द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया नवरात्र के उपलक्ष में शनिवार को सराय रोड स्थित स्कूल परिसर में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसी श्रृंखला में डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा चार से कक्षा 6 तक के बच्चों ने डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उत्साहित बच्चों ने अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शिवम भारद्वाज, डायरेक्टर शिवानी शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका...