चतरा, सितम्बर 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा की सप्तमी तिथि के शुभ अवसर पर लकलकवानाथ पूजा समिति द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम का लोगों ने खुब लुत्फ उठाया। डांडिया खेलने के लिये यहां विभिन्न मुहल्लों से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। डांडिया के लिये विशेष तैयारी की गयी थी। समिति के लोगों ने इसके लिये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया था। इसके लिये सिंगल 200 रूपये, डबल 300 और चार लोगों के लिये 500 रूपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया था। प्रवेश शुल्क के बाद भी यहां लोगों की खुब भीड़ रही। इस दौरान पूरे परिसर में भक्तिमय और उत्साह का माहौल बना रहा। छोटे-छोट बच्चों के अलावा बड़े लोग भी इस कार्यक्रम का खुब आनंद उठाया। वैसे लोगों का कहना था कि इस मौके पर पूजा समिति को प्रवेश शुल्क नहीं रखना चाहिए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...