हाजीपुर, सितम्बर 24 -- हाजीपुर। हि.प्र. आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से इस नवरात्र के मौके पर हर साल की तरह शहरवासियों को फिर झुमाने की तैयारी की गई है। खुले आसमान के नीचे डांडिया उत्सव कार्यक्रम में हाजीपुर के हथसारगंज में स्थित राज पैलेस में हाजीपुरवासी फिल्मी और भक्ति गीतों पर खूब थिरकेंगे। डांडिया उत्सव का आयोजन 25 सितंबर की शाम छह बजे से होगा। हिन्दुस्तान डांडिया उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए कलाकार आरजे अर्जुन और सिंगर शिल्पा पहुंचेंगे। दोनों अपनी आवाज का जादू श्रोताओं पर चलाएंगे और उन्हें घंटों झूमने पर विविश कर देंगे। इस दौरान बॉलीवुड डांस ट्रुप और बैंड डांडिया नाइट की खूबसूरती में चार चांद लागाएंगे। हिन्दुस्तान डांडिया उत्सव कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक महनार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत...