लोहरदगा, सितम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।नवरात्र में ही नहीं डांडिया का महत्व हमेशा से धार्मिक, सांस्कृतिक और शारीरिक स्तर पर है। यह देवी दुर्गा की बुराई पर जीत का प्रतीक है। डांडिया हमें एकता और तालमेल सिखाता है। यह शारीरिक फिटनेस व मानसिक तनाव कम करने में मदद करता है। डांडिया छड़ें माँ दुर्गा की तलवारों को दर्शाती हैं। इस नृत्य का आनंद सामूहिक उत्सव और भक्ति की भावना को काफी बढ़ाता है। उक्त बातें झारखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी सविता साहू ने कही। वह श्री दुर्गा अष्टमी के अवसर पर लोहरदगा के राय साहब बलदेव प्रसाद साहू- शिव प्रसाद साहू स्मृति भवन में लोहरदगा की नारी शक्ति महिला समिति द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करने के बाद उपस्थित प्रतिभागियों और महिलाओं को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर सफायर इंटरनेशनल स्कूल रा...