उत्तरकाशी, जुलाई 11 -- डांडा देवराणा में रुद्रेश्वर महादेव के पौराणिक मेले में शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। भक्तों ने रुद्रेश्वर महादेव से सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। इस अवसर पर 65 गांव के लोग गाजे बाजे के साथ झूमैलू लगाकर देवराणा पंहुचे और मंदिर के चारों तरफ नृत्य किया। सघन देवदार के जंगलों से घिरे डांडा देवराणा में आयोजित मेले में यमुनाघाटी के 65 गांव समेत दूर-दराज क्षेत्रों से लोग मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे। देवराणा मेला रंवाई की पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक माना जात है। पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे ग्रामीणें ने देवराणा में झूमैलू नृत्य कर रूद्रेश्वर महाराज का आशीर्वाद लिया। इससे पहले रुद्रेश्वर महादेव की डोली देवलसारी थान गृभगृह से निकलने के बाद रात्रि विश्राम को किमी गांव में रूकी। जहां से महाराज की देव ड...