नैनीताल, सितम्बर 10 -- नैनीताल। तल्लीताल डांठ चौराहे पर स्थापित महात्मा गांधी की नई प्रतिमा को अराजकतत्वों ने नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों शहर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों और लोगों के प्रतिमा पर चढ़कर चरखे में लगी तारें क्षतिग्रस्त कर दी थी। लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि मूर्ति की सुंदरता को नुकसान पहुंचा है। जो लोग इस प्रकार से नुकसान पहुंचाते हैं, प्रशासन की ओर से उनका चालान करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...