एटा, मई 1 -- डांट से नाराज होकर युवक ने जहर खा लिया। जहर खाने से हालत बिगड़ गई। युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया। दूसरी तरफ एक अन्य युवक ने भी जहर खा लिया। थाना मलावन के गांव हसनपुर निवासी विवेक को गुरूवार दोपहर को मेडिकल कॉलेज लाया गया। घरवालों ने चिकित्सकों को बताया कि किसी बात को लेकर डांट दिया, जिसके बाद युवक ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया। दूसरी तरफ थाना मिरहची के गांव हजरतपुर निवासी विक्रम को परिवारीजन गुरूवार सुबह मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। घरवालों ने बताया कि कहासुनी के बाद मक्का की फसल में लगाई जाने वाली कीटनाशक दवाई पी ली। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया है। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...