बलिया, अगस्त 17 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-फेफना रेल मार्ग पर मंदा गांव के पास शुक्रवार की रात में करीब साढ़े आठ बजे छपरा से फर्रुखाबाद जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के सामने एक किशोर ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ और कोतवाली पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई। किशोर की पहचान कस्बा के महावीर अखाड़ा निवासी 15 वर्षीय विकास पुत्र श्रीनाथ के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत की खबर मिलने पर परिवार में मातम पसर गया। बताया जाता है कि विकास स्वतंत्रता दिवस पर सुबह अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। पूरे दिन घूमने के बाद शाम घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे डांट-फटकार लगाई। इससे वह नाराज होकर देर शाम को घर से बिना कुछ बताए गायब हो गया। पुलिस के अनुसार किशोर मंदा गांव क...