झांसी, दिसम्बर 5 -- सदर बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला एवट मार्केट में मां-भाई की डांट से क्षब्ध युवक ने कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला गया। परिजनों ने बताया कि माचिस देने से मना किया था। जबकि मोहल्लेवालों की मानें तो दौड़कर आया और जय बजरंग बली कहकर कुएं में कूद गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला एव मार्केट स्थित गणेश मढ़िया कैंट निवासी मोहन सिंह उर्फ मोनू (38) पेंटिंग का काम करता था। बीती देर रात वह नशे में आया और मां लक्ष्मीबाई से बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगने लगा। उसने देने से इंकार कर दिया। तभी वह अंदर जाकर गैस से बीड़ी जलाने लगा। तभी बड़ा भाई नीरज आया और उसने डांट दिया। इससे तैश में आया मोहन झल्लाकर घर से बाहर निकाला और दौड़ता हुआ कुछ दूरी पर बने कुएं में जय बजर...