औरैया, नवम्बर 20 -- औरैया कोतवाली की ग्राम पंचायत बरमूपुर के मजरा शाला मंदिर गांव में गुरुवार दोपहर एक किशोरी ने घरेलू विवाद के बाद जहर खा लिया। समय रहते अस्पताल पहुंचाने से उसकी जान बची, हालांकि हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय पूजा पुत्री राजेश कुमार घर पर थी। लगभग 3:30 बजे किसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांट दिया। इससे आहत होकर पूजा ने घर में रखा जहर खा लिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए। परिजन तुरंत पूजा को निजी वाहन से जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज चिचौली रेफर कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...