प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। करेली में कक्षा नौ के एक छात्र ने घरवालों की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया था जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। नयापुरा करेली निवासी अनूप कुमार कुशवाहा के दो बेटों व एक बेटी में सबसे बड़ा 15 वर्षीय ईश्वर कुशवाहा सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नौवीं का छात्र था। बीते शुक्रवार को रात छोटे भाई से झगड़ा करने पर माता-पिता ने उसे डांट दिया था। इससे क्षुब्ध होकर कुछ देर बाद उसने घर के ही एक कमरे में फांसी लगी ली। कमरे से सिलेंडर गिरने की आवाज आने पर घरवाले पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला। उन्होंने आवाज लगाई लेकिन ईश्वर ने कोई जवाब नहीं दिया। अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर ईश्वर फंदे पर लटक...