पीलीभीत, दिसम्बर 29 -- पीलीभीत। नाना ने डांटा तो कक्षा चार में पढ़ने वाला धेवता आकाश नाराज होकर निकल पड़ा। स्थिति यह बनी कि फिर घर का रास्ता ही भूल गया। कक्षा चार का छात्र ट्रेन में बैठ गया और पीलीभीत आ लगा। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में सुर्कलेटिंग एरिया में बैठा देखा गया। गतिविधियों को संशयकारी समझ कर जीआरपी के सिपाहियों ने मेल मिलाप बढ़ाया और पूरी बात पता की। तब जानकारी लगी कि आकाश पुत्र सर्वेश कुमार अपने नाना से नाराज था। बरेली के क्योलडिया निवासी राधेश्याम पुत्र मिढई लाल निवासी नकटी नरायनपुर का नंबर पूछ कर जीआरपी कर्मियों ने सीधे फोन कर दिया। काले रंग की जींस और नारंगी रंग की जैकेट व जूते पहने आकाश के बारे में जानकारी दी गई। तब नाना अपने परिजनों के साथ पीलीभीत पहुंचे और आकाश को पहचाना। नाना को देख कर आकाश की सारी नाराजगी दूर हो गई और...