बरेली, जून 17 -- फोटो संख्या 02 मीरगंज/ शाही, संवाददाता। परिजनों के डांटने से नाराज चार किशोरियां घर छोड़ कर चली गईं। किशोरियां रात में होटल के काउंटर में छिप गईं। करणी सेना के नेता ने किशोरियों को काउंटर से निकाल कर थाने पहुंचाया। मीरगंज पुलिस ने किशोरियों को शाही पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ कर किशोरियों को परिजनों के हवाले कर दिया। शाही क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में दो किशोरी अपने नाना के घर रहती हैं। नाना के घर में रह रहीं किशोरियां अपनी दो ममेरी बहनों के साथ सोमवार को बकरियां चराने जंगल गईं। बकरिया लेकर वह देर से घर पहुंचीं। परिजनों ने देर से आने पर उनको डांट दिया। डांटने से आहत चारों किशोरियां परिजनों को सूचना दिए बिना कहीं चली गईं। किशोरियों के घर में न होने पर परिजनों ने उनकी तलाश की। न मिलने पर परिजनों ने रात में 11.30 बजे...