नई दिल्ली, जून 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पहाड़गंज इलाके में एक युवक को पिता का डांटना इतना नागवार गुजरा कि उसने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। शुक्रवार दोपहर हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय विनोद परिवार के साथ आराम बाग की झुग्गियों में रहते थे। वह शुक्रवार को पार्क में बैठे थे। इसी दौरान उनका 19 वर्षीय बेटा भानु प्रताप आया। भानु ने पहले पिता को धक्का दिया, फिर ईंट से सीने और सिर पर कई वार कर दिए। पिता लहूलुहान होकर तड़पने लगे, तो आरोपी भाग निकला। कुछ देर बाद विनोद पास की क्लीनिक पहुंचे और इलाज कराया। फिर घर पहुंचकर अपनी बहन को घटना की जानकारी दी। इस बीच देर रात विनोद की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज...