गोरखपुर, अप्रैल 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंपियरगंज इलाके की तीन सहेलियां डांट पड़ने पर नाराज होकर घर छोड़कर निकली और दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गईं। ट्रेन में ही खाने-पीने में पैसा खत्म होने पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर गईं और वेंडर की मदद से घरवालों से संपर्क कर पैसा भेजने के लिए कहा। उधर, परेशान घरवालों ने पुलिस से सम्पर्क किया। वेंडर को ट्रेस कर जीआरपी की मदद से कैंपियरगंज पुलिस वापस लेकर आई। कैंपियरगंज इलाके के एक गांव की 19 वर्ष और 17-17 वर्ष की तीन सहेलियां 23 अप्रैल की शाम छह बजे घरवालों को बिना बताए निकल गईं। काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, कहीं पता नहीं चलने पर रात को कैंपियरगंज थाने में तीनों सहेलियों के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने जिले के सभी थानों पर फोटो भेजकर तलाश शुर...