नई दिल्ली, जुलाई 4 -- दिल्ली के लाजपत नगर में बुधवार रात डांटने से नाराज नौकर ने चाकू से गोदकर मालिकन और उसके बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने दीनदयाल जंक्शन से चलती ट्रेन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। 44 वर्षीय कुलदीप अपने परिवार के साथ लाजपत नगर पार्ट 1 में रहता था। परिवार में पत्नी रुचिका सेवानी, 14 वर्षीय बेटा कृष और एक बेटी थे। बेटी जम्मू में पढ़ाई कर रही है, जबकि बेटा निजी स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र था। कुलदीप और रुचिका लाजपत नगर स्थित सेंट्रल मार्केट में कपड़े की दुकान चलाते है। उनके यहां घरेलू सहायक मुकेश काम करता था। आरोपी मुकेश सिर्फ रुचिका पर गुस्सा था। लेकिन जब वह शाम को कुलदीप के घर पहुंचा तो वहां कृष भी मौजूद था। मां की हत्या होते देख वह उसे बचाने आया था, जिसके चलते आरोपी ने कृष की भी ग...