चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी क्रू एंड गार्ड लॉबी में मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर लॉबी परिसर में लोको पायलट ,सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों के द्वारा लॉबी परिसर की साफ सफाई की गई। लोको पायलटों ने इस अभियान के तहत प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। इसके अलावा जगह जगह सफाई अभियान चलाया गया एवं कूड़ा करकट की साफ सफाई की गई। इस अभियान ने सीसीसी पी एस प्रसाद सहित अन्य रनिंग़ कर्मचारी जिसमें सर्वजीत कुमार , अमित कुमार , चंदन कुमार रजक, राहुल शर्मा, मनीष पुष्कर, बृजेश निगम के साथ अन्य रनिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...