चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. अंजना मल्होत्रा ने मंगलवार को सीनी और डांगुवापोसी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। इस दौरान आज उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के एसीएमएस डॉ. सुष्मा अनिता सांगा एवं मंडल के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों के साथ डांगुवापोसी रेलवे अस्पताल में रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों को मुहैया कराए जा रहे चिकित्सा सुविधा एवं व्यवस्था का जायजा लिया। इधर, मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया एक दिवसीय सीनी दौरे पर पहुंचे, जहां अधिकारियों ने सीनी स्वास्थ्य ईकाई का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेन्स यूनियन सीनी शाखा के शाखा सचिव विश्वजीत बड़ाईक ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किए एवं एक ज्ञापन सौंपा। आज पीसीएमडी के डांगुवपापोसी दौरे के दौरान मेंस य...