चक्रधरपुर, जुलाई 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। डांगुआपोशी के लोको पायलट पैसेंजर एस नायक को आज क्रू एंड गार्ड लॉबी की और से विदाई दी गई। आज इंटरसिटी एक्सप्रेस में उनका रेलवे में अंतिम कार्यकाल था। आर डांगुआपोशी रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरने के बाद बड़ी संख्या ने लोको पायलट और उनके परिजनों ने नायक का फूलों के माला पहनकर और गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर लॉबी में आयोजित एक समारोह में नायक में सुखद कार्यकाल को याद किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेल कर्मी शामिल हुए। बताते चले कि 31 को चक्रधरपुर रेल मंडल के 49 कर्मी सेवानिवृत होंगे। इस सेवानिवृत कर्मियों में डांगुआपोशी के लोको पायलट पैसेंजर एस नायक भी शामिल है। नायक टाटानगर में कई वर्षों तक अपनी सेवा प्रदान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...