पाकुड़, सितम्बर 28 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। आंकाक्षी प्रखंड के कुंजबोना एवं सोनाधनी पंचायत अंतर्गत ग्राम डांगापाड़ा और मुकरी में आदि सेवा केन्द्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार एवं मुखिया सबीना मालतो ने संयुक्त रूप से किया। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत स्थापित इन सेवा केन्द्रों का उद्देश्य जनजातीय समुदाय का विकास करना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना है। इस अवसर पर ग्रामीणों को आदि शपथ एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दास, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, जल सहिया, स्वयं सहायता समूह की दीदियां उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि आदि सेवा केन्द्र जनजातीय समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से ग्रामीण आसानी से सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे और उनके ...